मृतक के एक करीबी दोस्त को भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह गायब


उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर के तुरकहिया में एक के बाद एक मृतक सहित अब तक पांच कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई है। मृतक के एक करीबी दोस्त को भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब उससे स्वास्थ्य टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि एक और मित्र जो अक्सर उसके घर आता जाता था वह गायब है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सकते में आ गई और उसका मोबाइल नंबर खोज निकाला, लेकिन उसका फोन बंद आने लगा। अब टीम को यह चिंता सताने लगी है कि कहीं वह भी पॉजिटिव न निकले, वरना यह तमाम लोगों को संक्रमित कर देगा।

गौरतलब है कि बस्ती में कोरोना से पहली मौत 30 मार्च को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तुरकहिया निवासी युवक की हुई। इसके बाद पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। इस दौरान पता चला कि मृतक का एक करीबी दोस्त भी कोरोना से संक्रमित निकला।

इसी दोस्त ने स्वास्थ्य टीम को एक और नाम बताया है जो मृतक का करीबी दोस्त है। प्रशासन तमाम दांव पेंच लगाकर उसकी तलाश कर रही है लेकिन तीन दिन बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है।

नोडल अधिकारी डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि मृतक के दो दोस्त में से एक तो मिल गया उसकी जांच भी हो गई वह कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि दूसरा दोस्त लापता है। उसका मोबाइल बंद आ रहा है। उसका पता नहीं चल पा रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।